लखनऊ, 25 जून, (वीएनआई) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दलितों को आरक्षण को लेकर एक नई मांग उठाई है, उन्होंने कहा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में भी दलितों को आरक्षण मिलना चाहिए।
योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि जो दल बीजेपी को दलित विरोधी बता रहे हैं, क्या वे इन विश्वविद्यालयों में दलितों को आरक्षण नहीं दिलवा पाए? कन्नौज में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बीजेपी पर दलित विरोधी होने के सवालों के जवाब में ये बात कही।
एक खबर के अनुसार, योगी ने कहा कि दलितों को इन विश्वविद्यालयों में भी आरक्षण मिलना चाहिए. लेकिन कभी किसी दल ने इसकी पैरवी नहीं की। उन्होंने पूछा कि बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में जब दलितों को आरक्षण दिया जाता है तो अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और दिल्ली की जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में उन्हें आरक्षण का लाभ क्यों नहीं मिल सकता?
No comments found. Be a first comment here!