ब्रासीलिया, 3 अगस्त (वीएनआई)| राष्ट्रपति मिशेल टेमर पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को ब्राजील की संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा ने खारिज कर दिया है।
एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, बुधवार को सदन में मतदान जारी रहा। सदन में सरकार की गठबंधन पार्टियों को 512 में से 172 वोट मिले, जो इन आरोपों को खारिज करने के लिए पर्याप्त थे। टेमर पर लगे आरोपों को खारिज करने का मतलब है कि प्रोसिक्यूटर जनरल रॉड्रिगो जैनट द्वारा टेमर पर दायर आरोप अब हट जाएंगे।
No comments found. Be a first comment here!