नई दिल्ली, 17 जनवरी, (वीएनआई) निर्भया के दोषियों की दया याचिका को लेकर जारी राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार के अधीन सभी काम घंटों में पूरे हो गए थे।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि हमने इस मामले से संबंधित किसी भी कार्य में देरी नहीं की। दिल्ली सरकार की शायद ही इसमें कोई भूमिका हो। हम चाहते हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दी जाए और पीडिता को इंसाफ मिले। वहीं पीड़ित की मां आशा देवी ने दोषियों की फांसी अटकने को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि मेरी बच्ची की मौत के साथ लगातार खिलवाड़ किया जा रहा है, उन्होंने भावुक होकर कहा कि जो लोग 2012 के बाद तिरंगा लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, वे ही आज इस पर राजनीति कर रहे।
इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज निर्भया केस के दोषी मुकेश कुमार की दया याचिका खारिज कर दी है, गृह मंत्रालय ने कोविंद को मुकेश की दया याचिका खारिज करने की सिफारिश की थी। गौरतलब है कि मुकेश ने 14 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट से क्यूरेटिव पिटिशन खारिज होने के बाद राष्ट्रपति दया की गुहार लगाई थी।
No comments found. Be a first comment here!