बेंगलौर, 22 मई, (वीएनआई) तेलुगु देशम पार्टी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने जनता दल-सेक्युलर प्रमुख एचडी देवगौड़ा के साथ लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद गैर-भाजपा गठबंधन बनाने पर चर्चा की। वहीं इस बैठक में कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी भी थे।
गौरतलब है आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने ईवीएम के साथ कथित छेड़छाड़ के मुद्दे पर विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने के मकसद से भी सभी दलों के नेताओं के साथ मुलाकात कर रहे हैं। वहीं चंद्रबाबू नायडू दिल्ली में ईवीएम के मुद्दे पर विपक्षी पार्टियों के साथ बैठक के बाद देर रात यहां पहुंचे थे और मंगलवार रात उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा से मुलाकात कर करीब एक घंटे बात की।
चंद्रबाबू नायडू ने चर्चा के बाद कहा कि जेडीएस नेता प्रधानमंत्री पद के लिए राहुल गांधी को प्राथमिकता दे रहे हैं। इसमें कोई बुराई नहीं है। नतीजों के बाद मिलकर इस पर चर्चा करेंगे। वहीं देवेगौड़ा ने कहा कि जब तक परिणामों की घोषणा नहीं हो जाती है, हम गठबंधन को लेकर कोई चर्चा नहीं कर रहे।
No comments found. Be a first comment here!