नई दिल्ली, 29 सितम्बर, (वीएनआई) हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने 41 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।
बीएसपी प्रमुख मायावती नेहरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर जातीय समीकरणों का पूरा ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों के नाम का चयन किया है। पार्टी ने पृथला से सुरेंद्र वशिष्ठ को टिकट दिया है। वहीं पानीपत (ग्रामीण) से बलकार सिंह मलिक को टिकट दिया है। जबकि सोहना से जावेद अहमद को टिकट दिया गया है। बीएसपी ने जगाधरी से आदर्श पाल सिंह को टिकट दिया है। वहीं रादौर से चौधरी महिपाल सिंह को टिकट दिया गया है। जबकि असंध से नरेन्द्र राणा को टिकट दिया गया है। वहीं हथीन से चौधरी तैयब हुसैन को, एनआईटी फरीदाबाद से हाजी करामत अली को टिकट मिला है। पार्टी ने बल्लभगढ़ से अरुण बंसल को टिकट दिया है। जबकि नारायणगढ से मदनलाल राणा को टिकट मिला है। वहीं साढौरा (सुरक्षित) सीटे से चौधरी सही राम को टिकट मिला है।
No comments found. Be a first comment here!