हैदराबाद, 21 अप्रैल (वीएनआई)| मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने आज भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा ने ऐसे रक्षकों की टोली बनाई है, जो दुष्कर्मी हैं।
वृंदा ने बच्चियों के साथ दुष्कर्म के मामले में अभियुक्तों के लिए मृत्यदंड का प्रावधान तय करने के संबंध में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा एक अध्यादेश को मंजूरी देने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह जम्मू एवं कश्मीर के कठुआ में आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वालों को सरकार द्वारा बचाने के मामले से लोगों का ध्यान हटाने का प्रयास है।
माकपा के 22वें सम्मेलन से इतर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि संविधान में दुर्लभतम मामलों में पहले से ही मौत की सजा का प्रावधान है। वृंदा ने कहा, सैद्धांतिक तौर पर माकपा प्राणदंड की सजा के खिलाफ है। हालांकि इस संदर्भ में असल मसला यह है कि सरकार दुष्कर्मियों को बचा रही है।माकपा की बैठक में एक प्रस्ताव पास कर कठुआ और उन्नाव में दुष्कर्म की घटनाओं की कड़ी निंदा की गई।
No comments found. Be a first comment here!