नई दिल्ली, 04 नवंबर, (वीएनआई) दिल्ली में आज से लागू हुए ऑड-ईवन स्कीम के बाद भाजपा के राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने इसे नाटक करार देते हुए नियम को तोड़कर चार हजार रुपये का चालान भरा, वहीं दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत उन्हें समझाने के लिए फूल लेकर घर पहुंच गए।
भाजपा नेता गोयल ने कहा कि ऑड-ईवन पर दिल्ली के सातों सांसदों से कोई चर्चा नहीं की गई है और इसे देर से लागू किया गया है। गोयल ने कहा, दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के मसले पर सातों सासंदों के साथ कोई मुलाकात नहीं की। मैं इसलिए प्रदर्शन कर रहा हूं, क्योंकि मैं प्रदूषण को खत्म करने के फेवर में हूं। मैं इसको लेकर सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया से उनके दफ्तर जाकर मिला था। पांच साल में केजरीवाल सरकार ने कुछ नहीं किया। बस पराली को दोष दिया जा रहा है। अगर पराली दोषी है तो ऑड-ईवन क्यों लाया जा रहा है? ऑड-ईवन की टाइमिंग भी सही नहीं है। इसे तब शुरू किया जा रहा है, जब पलूशन का लेवल पीक पर पहुंच चुका है। वहीं इस पर गहलोत ने दावा किया कि दिल्ली में प्रदूषण घटा है और केंद्र सरकार को चाहिए कि वह दिल्ली व हरियाणा के किसानों को पराली जलाने से रोके।
No comments found. Be a first comment here!