नई दिल्ली, 25 फरवरी, (वीएनआई) देश की राजधानी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भड़की हिंसा के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को हिंसा रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
गृह मंत्रालय के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक से कहा है कि पुलिस कंट्रोल रूम में सीनियर अधिकारियों को तैनात किया जाए, जिससे अफवाहों को फैलने से जल्द से जल्द रोका जा सके। इसके साथ ही अमित शाह ने लोगों से अफवाहों को फैलने से रोकने की अपील की है। अमित शाह ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को पुलिस के साथ मिलकर ऐसी अफवाहों को फैलने से रोकना चाहिए, जिनसे हालात बिगड़ने की आशंका हो।
वहीं तनावपूर्ण हालातों को देखते हुए दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई। साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। गौरतलब है इस हिंसा में अभी तक एक पुलिसकर्मी सहित 11 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हिंसा में 130 लोगों के अलावा 56 पुलिसकर्मियों को भी चोटें आईं है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
No comments found. Be a first comment here!