नई दिल्ली, 22 मई, (वीएनआई) ईवीएम की विश्वसनीयता को लेकर तमाम विपक्षी दलों द्वारा सवाल खड़ा करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने नसीहत देते हुए कहा है कि विपक्ष सम्मान के साथ अपनी हार स्वीकार करें।
भाजपा नेता और केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ईवीएम पर सवाल खड़ा करने वाले विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए कहा कि अगर देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से सत्ता में लाने के लिए जनमत दिया है तो विपक्ष को जनता के फैसले को विनम्रता से स्वीकार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उस वक्त ये ईवीएम सही थे जब ममता बनर्जी, एन चंद्रबाबू नायडू और अमरिंदर सिंह चुनाव जीते थे और सत्ता में वापस आए थे, लेकिन जब इसी ईवीएम ने पीएम मोदी की सत्ता मे वापसी के लिए वोट दिया तो ये अविश्वसनीय हो गए।
रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि विपक्ष हार से हताश है, चौथे चरण के मतदान के बाद से विपक्ष को इस बात का अंदाजा लग गया था कि वो इस बार चुनाव नहीं जीतने वाले हैं, क्योंकि देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना जबरदस्त समर्थन दिया है, इसी वजह से ये लोग हार का बहाना ढूढ़ रहे हैं। लिहाजा विपक्ष को अपनी हार शालीनता के साथ स्वीकार करनी चाहिए।
No comments found. Be a first comment here!