पटना, 23 जून, (वीएनआई) बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों की हुई बैठक को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस अकेले प्रधानमंत्री मोदी को हराने में नाकाम है।
भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि मैं विशेष रूप से कांग्रेस को सार्वजनिक रूप से यह घोषणा करने के लिए धन्यवाद देती हूं कि वह अकेले प्रधानमंत्री मोदी को नहीं हरा सकती है और ऐसा करने के लिए उसे दूसरों के सहारे की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यह हास्यास्पद है कि आज कांग्रेस पार्टी की छत्रछाया में वे सभी नेता खड़े हैं जिन्होंने आपातकाल के दौरान लोकतंत्र की हत्या होते देखा था। उन्होंने कहा कि ये सभी मिल भी जाएं तो मोदी जी को हराना मुश्किल है।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका दौरे को लेकर कहा कि अमेरिका के दौरे के दौरान डिप्लोमेटिक और स्ट्रेटेजिक कई ऐसे निर्णय लिए गए, जो नव भारत के निर्माण में आत्मनिर्भर के संकल्प के साथ हमारे देश में हिंदुस्तानियों को आर्थिक उन्नति के नए अवसर प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत ने दुनिया के सबसे बड़े हरित हाइड्रोजन मिशन की घोषणा की है और यह मंच उसी महत्वाकांक्षा को पूरा करेगा।
गौरतलब है बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी एकता को लेकर 15 दलों के 22 नेताओ ने हिस्सा लिया, जिसमे कांग्रेस, टीएमसी, आम आदमी पार्टी से लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया इस बैठक में शरीक हुए हैं। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी इस बैठक में हिस्सा लेने पहुँचे हैं।
No comments found. Be a first comment here!