नई दिल्ली 30 अप्रैल (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए देशभर में जारी लॉकडाउन की वजह से पैदा हो रहे आर्थिक संकट को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने आज एक अहम् बैठक बुलाई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारा आज बुलाई गई एक अहम बैठक में भारत में निवेश की संभावनाओं को बढ़ावा देने के लिए रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में विदेशी निवेश के साथ ही स्थानीय स्तर पर निवेश को प्रोत्साहन देने की रणनीति पर भी चर्चा हुई ताकि भारतीय अर्थव्यवस्था को कोविड 19 महामारी के कारण हो रही क्षति से उबारा जा सके। बैठक में एक नीति बनाने पर विचार हुआ, जिससे देश में मौजूदा औद्योगिक भूमि/प्लॉट/एस्टेट में बुनियादी ढांचे को अधिक बढ़ावा देने दिया जा सके।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस बैठक में निर्देश दिया कि निवेशकों के लिए अधिक सक्रिय दृष्टिकोण के साथ उनकी समस्याएं दूर कर केंद्र और राज्यों की ओर से उन्हें सभी आवश्यक मंजूरी समयबद्ध तरीके से देने में मदद करनी चाहिए। वहीँ इस बैठक में वित्त मंत्री निमर्ला सीतारमण, गृह मंत्री अमित शाह, वाणिज्य व उद्योग मंत्री और सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। गौरतलब है सरकार अर्थव्यवस्था को संभालने और विदेशी निवेश को बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है। वहीँ चीन की कंपनियां भी भारत में आने की इच्छा जता चुकी हैं।
No comments found. Be a first comment here!