भोपाल, 17 नवंबर, (वीएनआई) भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानचुनाव के लिए आज भोपाल में पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। भाजपा ने इस घोषणा पत्र को 'दृष्टि पत्र' का नाम दिया गया है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पार्टी के साथ प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। वहीं इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों से लेकर नौजवानों तक के साथ सरकार खड़ी है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश को विकासशील से विकसित बनाना है।
No comments found. Be a first comment here!