नई दिल्ली, 11 अक्टूबर, (वीएनआई) पांच राज्यों छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, मणिपुर और ओडिशा में होने वाले उपचुनावों के लिए आज अपने उम्मीदवारों की एक सूची जारी कर दी है। गौरतलब है कि 56 विधानसभा सीटों पर 3 से 7 नवंबर के बीच उपचुनाव होंगे।
भाजपा ने आज एक प्रेस रिलीज कर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। भाजपा ने छत्तीसगढ़ की एकमात्र मरवाही सीट पर डॉक्टर गंभीर सिंह को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा बीजेपी ने झारखंट के दुमका विधानसभा सीट के लिए डॉ. लुईस मरांडी को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है जबकि बेरमो विधानसभा उपचुवान के लिए बीजेपी नेयोगेश्वर महतो को टिकट दिया है।
भाजपा ने इसके अलावा मणिपुर की वांगोई सीट से ओइनम लुखोई सिंह और वांगजिंग-टेनधा से पोनम ब्रोजन सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है। सैतु (आरक्षित) से नगामथंग हाओकिप, सिंघात (आरक्षित) से जिनसुआनहुआ के नाम की घोषणा हुई। वहीं गुजरात की बात करें तो वहां की अबदासा सीट से डॉ. प्रद्धुमन सिंह जडेजा, गधादा(आरक्षित) से आत्माराम परमार, कर्जन से अक्षय पटेल, मोरबी से बृजेश मिर्जा, धारी से जेबी काकड़िया, दंग्स (आरक्षित) से विजय पटेल, कप्रादा (आरक्षित) से जीतूभाई चौधरी को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
No comments found. Be a first comment here!