इंदौर, 26 जून, (वीएनआई) भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और मध्य प्रदेश के भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय को इंदौर में निगर निगम के अफसर को क्रिकेट के बैट से पीटने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय और 10 अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 294, 323 506, 147, 148 के तहत केस दर्ज किया गया है। आकाश इंदौर-3 सीट से भाजपा विधायक हैं। वहीं इस पूरे मामले पर आकाश विजयवर्गीय को अफसोस नहीं है। आकाश ने कहा कि, यह सिर्फ शुरुआत है। हम इस भ्रष्टाचार और गुंडई को खत्म करके रहेंगे। 'आवेदन, निवेदन और फिर दना दन', यह हमारा कदम होगा।
No comments found. Be a first comment here!