कोटा, 31 दिसंबर, (वीएनआई) राजस्थान में कोटा स्थित जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत के मामले को लेकर मचे हड़कंप के बीच भाजपा ने चार सांसदों वाली जांच समिति का गठन किया है।
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के संसदीय क्षेत्र में आने वाले इस हॉस्पिटल में पिछले एक माह में करीब 91 नवजात शिशुओं की मौत हो चुकी है। इस मामले की जांच के लिए राजस्थान सरकार ने पहले ही आदेश दिए हुए हैं। वहीं भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक अस्पताल में शिशु मृत्यु की खतरनाक संख्या को देखने के लिए चार सांसदों वाली समिति का गठन किया है। जिसमे लोकसभा सांसद जसकौर मीणा, लॉकेट चटर्जी और भारती पवार और राज्यसभा सांसद कांता कर्दम शामिल को शामिल किया गया है। वहीं समिति को तीन दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया है।
गौरतलब है कि जेके अस्पताल में बच्चों की मौत का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। दिसम्बर माह में बच्चों की मौतों का आंकड़ा 77 से बढ़कर 91 हो गया है। बीते सप्ताह ही 12 बच्चों के सांसों की डोर टूटी है। साल 2019 में यहां 940 बच्चों की मौत हो चुकी है।
No comments found. Be a first comment here!