नई दिल्ली, 24 अक्टूबर, (वीएनआई) केंद्र सरकार ने सीबीआई में मचे घमासान के बाद पहली बार बयान देते हुए कहा कि सीवीसी की निगरानी में एसआईटी आरोपी अफसरों के खिलाफ जांच करेगी।
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्फ्रेस के जरिए पूरे घटनाक्रम पर कहा कि ये एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और विचित्र स्थिति है। देश की प्रमुख जांच एजेंसी के दो अफसरों पर आरोप लगे हैं। उन्होंने कहा कि सीबीआई के डायरेक्टर पर स्पेशल डायरेक्टर ने आरोप लगाए हैं और स्पेशल डायरेक्टर पर सीबीआई ने आरोप लगाए हैं। ऐसे में भष्टाचार के आरोपों की जांच सरकार नहीं कर सकती है।
जेटली ने आगे कहा कि केन्द्र सरकार का दायित्व सिर्फ सुपरवीजन का है। उन्होंने कहा मंगलवार को सीवीसी ने बताया कि दोनों अधिकारी इन आरोपों की जांच नहीं कर सकते और न ही इन अधिकारियों के नेतृत्व में इसकी जांच संभव है। इसलिए जबतक यह जांच नहीं होती इन अधिकारियों को कार्यमुक्त कर दिया गया है और यह जांच अब स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम को सौंप दी गई है।
No comments found. Be a first comment here!