चेन्नई 8 दिसंबर (वीएनआई) भारतीय वायुसेना ने बाढ़ प्रभावित चेन्नई के रामनगर इलाके में वायु सेना ने एक हैरतअंगेज आॅपरेशन काे अंजाम दिया जिससे आसपास के लोगों ने खुशी ज़ाहिर करते हुए सेना की इस वीरता की तारीफ तालिया बजा कर की .रामनगर वह इलाका है, जहां अत्यधिक बारिश होने के कारण लोग अपने घरों में ताला बंद कर दूसरी जगह चले गये थे और अब लोग लौट रहे हैं. घर की छत पर प्रसव पीड़ा से एक महिला कराह रही थी.घर के चारों तरफ पानी था, सभी रास्ते बंद थे. न ही घर वालों को और न ही पड़ोसियों को रास्ता सूझ रहा था. वायुसेना ने किसी करिश्मे की तरह अपने हेलीकॉप्टर से मकान के छत पर से उस गर्भवती महिला को सुरक्षित निकाला.फिर उक्त महिला को अस्पताल पहुंचाया. बाद में महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. इस ऑपरेशन को ऑपरेशन मां का नाम दिया गया है