नई दिल्ली, 11 अप्रैल, (वीएनआई) आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने आज प्रदेश में लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतदान के दौरान ईवीएम में आई खराबी की शिकायत के बाद इसे चुनाव आयोग की विफलता बताई है और दोबारा मतदान की मांग की है।
चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि संभवतया ऐसे कई मतदाता जो मतदान के लिए वापस नहीं आएंगे, भले ही मौजूदा ईवीएम के ठीक कर या बदलने के बाद मतदान फिर से शुरू हो जाए। ऐसे सभी मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान की आवश्यकता है, जहां 9.30 बजे तक मतदान शुरू नहीं हुआ था। उन्होंने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर शिकायत की है कि 30 प्रतिशत ईवीएम सुबह 10 बजे तक काम नहीं कर रहे थे। नायडू ने आगे कहा, मैं ईवीएम की जगह बैलेट पेपर के इस्तेमाल की वकालत करता रहा हूं लेकिन चुनाव आयोग ने हमारी बात नहीं सुनी। कम से कम अब, बैलट पेपर से चुनाव कराने पर चुनाव आयोग को पुनर्विचार करना चाहिए। गौरतलब है आंध्र प्रदेश में आज लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव के लिए भी मतदान हो रहा है। मतदान के दौरान कई स्थानों पर ईवीएम खराब होने की शिकायत आई जिसके बाद मतदाताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा है।
No comments found. Be a first comment here!