नई दिल्ली, 09 दिसंबर, (वीएनआई) संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान आज लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नागरिकता (संशोधन) विधेयक पेश करेंगे। वहीं बिल पेश होने के बाद चर्चा पर विपक्ष का हंगामा होने के भी असार। जबकि भाजपा ने व्हिप जारी किया है।
लोकसभा में इस बिल को पारित कराना सरकार के लिए मुश्किल नहीं है लेकिन राज्यसभा में इस बिल को पारित कराने के लिए सरकार को गैर-एनडीए और गैर-यूपीए दलों पर निर्भर रहना होगा। गौरतलब है इस विधेयक के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न के शिकार गैर मुस्लिम शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान है। वहीं विपक्ष इस बिल का लगातार विरोध कर रहा है।
No comments found. Be a first comment here!