नई दिल्ली, 06 जनवरी, (वीएनआई) दिल्ली में आज चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सियासी दलों की प्रतिक्रियाओ के बीच गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया है।
देश के गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, चुनाव आयोग द्वारा दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा का हम हृदय से स्वागत करते हैं। उन्होंने लिखा, यह चुनाव हमारी दिल्ली को विकास में अग्रणी बनाने की नींव रखने का काम करेगा। मैं आशा करता हूं कि दिल्ली की जनता अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर एक नया कीर्तिमान बनायेगी। मुझे पूर्ण विश्वास है कि लोकतंत्र के इस महापर्व के माध्यम से दिल्ली की जनता उनको पांच साल तक गुमराह करने वाले और उनसे सिर्फ खोखले वादे करने वालों को हरा कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली की जनता की आकांक्षाओं को पूर्ण करने वाली सरकार चुनेगी।
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा गत 60 महीनों में आम आदमी पार्टी की सरकार ने सिर्फ और सिर्फ वादे किये और अब अंतिम 3 महीने में जनता के विकास के पैसे को अपनी घोषणाओं के विज्ञापनों पर खर्च किया। दिल्ली के लोग आज भी फ्री wifi, 15 लाख CCTV कैमरे, नये कॉलेज और अस्पतालों की राह देख रहें हैं। यह चुनाव गरीबों के अपने पक्के घर के सपने को पूरा करने का चुनाव है, यह चुनाव गरीबों को आयुष्मान योजना से उनके मुफ्त इलाज का अधिकार छीनने वालों को सत्ता से हटाने का चुनाव है, यह चुनाव वोट बैंक की राजनीति के लिए दिल्ली की शांति भंग करने वालो का सूपड़ा साफ करने का चुनाव है।
उन्होंने आगे पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा, 'मैं भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूँ कि न सिर्फ मोदी सरकार द्वारा दिल्ली और देश के लिए किये गये ऐतिहासिक कार्यों को दिल्ली के घर-घर तक पहुंचाएं बल्कि दिल्ली के विकास में रोड़ा बनी आप सरकार की सच्चाई भी दिल्ली की जनता को बतायें। गौरतलब है दिल्ली में चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ देश की राजधानी में आचार संहिता लागू हो गई है। इस बार दिल्ली में 8 फरवरी को वोटिंग होगी, जिसमें सभी 70 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। 11 फरवरी को चुनाव नतीजों का ऐलान होगा।
No comments found. Be a first comment here!