बिजनौर, 31 मार्च, (वीएनआई) भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अमेठी के अलावा केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ने के फैसले पर हमला बोलते हुए कहा हार के डर से राहुल केरल भाग रहे है।
अमित शाह ने बिजनौर के धामपुर में चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी के दो जगहों से चुनाव लड़के की वजह गिनाई। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का अमेठी में हिसाब-किताब चुकता होने वाला है, इसलिए अब वो केरल भाग रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अमेठी में हार की डर की वजह से अब केरल के वायनाड भाग रहे हैं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस वोटबैंक की राजनीति खेल रही है। उनकी ये राजनीति देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हिन्दुओं पर आतंकवाद का टैग लगाया, लेकिन सच आज छुपा नहीं सकते। उन्होंने कहा कि कोर्ट में साबित हो गया कि स्वामी असीमानंद और बाकी सभी लोग निर्दोष है। उन्होंने कहा कि हिन्दुओं को बदनाम करने के लिए राहुल गांधी और कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए।
No comments found. Be a first comment here!