नई दिल्ली, 15 जनवरी (वीएनआई)। भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सुरजीत सिंह बरनाला के निधन पर शोक जताया।
राष्ट्रपति मुखर्जी ने एक बयान में कहा, देश ने एक देशभक्त और लोकप्रिय हस्ती को खो दिया है, जिन्होंने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने और साथ ही देश के संपूर्ण विकास के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था। बयान के अनुसार, बरनाला प्रतिष्ठित राजनेता, सासंद और योग्य प्रशासक थे, जिन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री से लेकर कई राज्यों के राज्यपाल के तौर पर विभिन्न क्षमताओं में देश की सेवा की।
राष्ट्रपति ने साथ ही बरनाला की पत्नी को भी संवेदना संदेश भेजा। उन्होंने कहा, मुझे आपके पति सुरजीत सिंह बरनाला के निधन के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ, जो कि लंबे समय तक मेरे सहकर्मी और दोस्त रहे थे।
गौरतलब है वर्ष 1985 से 1987 तक पंजाब के मुख्यमंत्री रहे बरनाला को हाल ही में पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर) में भर्ती कराया गया था। शनिवार को उनका निधन हो गया था।