नई दिल्ली, 27 दिसंबर, (वीएनआई) कांग्रेस और बीजेपी के बीच संशोधित नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर लगातार तेज होती जुबानी जंग के बीच गृहमंत्री अमित शाह ने पलटवार करते हुए राहुल गाँधी को चैलेंज दिया है।
अमित शाह ने शिमला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा, 'मैं राहुल गांधी को चैलेंज करता हूं कि वे इस एक्ट में एक भी क्लॉज दिखा दें, जिसमें किसी की नागरिकता लेने का प्रावधान हो। उन्होंने कहा कि कई वर्षों से भारत भ्रष्टाचार की बातें सुनता आ रहा था। कांग्रेस की पिछली 10 साल की सरकार में 12 लाख करोड़ रुपये के घपले-घोटाले हुए। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को समाप्त करने का काम भी मोदी सरकार ने किया। हमारे विरोधी भी हम पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा, मैं आज इस देश के सभी नागरिकों से कहना चाहता हूं कि इस एक्ट में कहीं पर भी किसी की भी, माइनॉरिटी की भी नागरिकता छीनने का प्रावधान ही नहीं है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से जो अल्पसंख्यक भाई आए हैं, इस एक्ट में उन्हें नागरिकता देने का प्रावधान है। गौरतलब है कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज एनआरसी और एनपीआर को गरीबों पर टैक्स बताया था। वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस एंड कंपनी संशोधित नागरिकता कानून पर अफवाह फैला रही है कि ये एक्ट अल्पसंख्यकों, मुस्लिमों की नागरिकता छीन लेगा।
No comments found. Be a first comment here!