अमर सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को तीन राज्यों में हार के कम अंतर के लिए दिया श्रेय

By Shobhna Jain | Posted on 12th Dec 2018 | राजनीति
altimg

नई दिल्ली, 12 दिसंबर, (वीएनआई) पांचों राज्यों के चुनावी नतीजों के बाद सपा से अलग हुए राज्यसभा सांसद अमर सिंह तीन राज्यों में भाजपा की हार पर अलग नजरिया रखते हैं। उन्होंने हार के कम अंतर के लिए प्रधानमंत्री मोदी को श्रेय दिया।

गौरतलब है पांचों राज्यों के चुनावी नतीजे आ चुके हैं और जिस तरह से भाजपा का हाल हुआ है, उसका अंदाजा किसी को नहीं था, देश के तीन बड़े राज्यों से भाजपा को हाथ धोना पड़ा है जो कि लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, वहीं इन प्रदेशो में पूर्व मुख़्यमंत्रियों ने हार की जिम्मेदारी खुद ली है और किसी ने भी प्रधानमंत्री मोदी का नाम नहीं लिया है। जबकि विरोधी दलों ने इस हार के लिए प्रधानमंत्री मोदी को जिम्मेदार ठहराया है।

वहीं सपा से अलग हुए राज्यसभा सांसद अमर सिंह तीन राज्यों में भाजपा की हार पर अपनी अलग राय रखते हुए कहा है कि केंद्र सरकार ने जिस तरह एससी/एसटी पर एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बदल दिया, उससे बीजेपी के परपंरागत सवर्ण मतादाता नाराज हो गए, दोनों राज्यों में राजपूत मतदातों की संख्या करीब 12 फीसदी है, जिन्होंने भाजपा के खिलाफ वोटिंग की। अमर सिंह ने आगे कहा कि संघ के तीन काम हैं-भजन, भोजन और विश्वाम, जिनके जरिए वो लोगों से जुड़ा रहता है लेकिन वसुंधरा राजे ऐसा कर पाने में असमर्थ रहीं और यहां भाजपा हार गई। अमर सिंह ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उल्टा  मोदी की वजह से इस बार के चुनावों में हार का अंतर कम है। अमर सिंह ने आगे कहा कि विधानसभा चुनावों से अलग होगी लोकसभा चुनावों की तस्वीर, इसलिए अभी से किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सकता है। 


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india