नई दिल्ली, 11 अक्टूबर, (वीएनआई) जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद से नजरबंद किए गए नेताओं को अब धीरे-धीरे रिहा किया जा रहा है। वहीं अगले कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों को रिहा कर दिया जायेगा।
जम्मू कश्मीर प्रशासन ने पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, फारुख अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को रिहा करने का तैयारी शुरू कर दी है, हालांकि तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। गौरतलब है जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पांच अगस्त को राज्य का विशेष दर्जा समाप्त किए जाने के बाद से हिरासत में लिए गए तीन नेताओं को आज रिहा कर दिया। प्रशासन ने यावर मीर, नूर मोहम्मद और शोएब लोन को अलग-अलग आधार पर रिहा कर दिया गया।
No comments found. Be a first comment here!