नई दिल्ली, 04 अगस्त, (वीएनआई) आम आदमी पार्टी में लम्बे समय से शीर्ष नेतृत्व से नाराज चल रही विधायक अलका लांबा ने आम आदमी पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। हालांकि उन्होंने औपचारिक रूप से इस्तीफे की चिट्ठी नहीं सौंपी है।
दिल्ली के चांदनी चौक से आप विधायक अलका लांबा ने अरविंद केजरीवाल की पार्टी से हर संबंध तोड़ने का ऐलान करते हुए कहा है, मैंने सोचा कि मुझे लोगों से बात करनी चाहिए और फैसला लेना चाहिए। यह फैसला लिया गया है कि मुझे आम आदमी पार्टी से सारे संबंध तोड़ लेने चाहिए और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे देना चाहिए। मैं जल्द ही लिखित में भी आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दूंगी। मैं एमएलए बनी रहूंगी।
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी की नेता अलका लांबा लंबे वक्त से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से खफा चल रही थीं। उन्होंने दो दिन पहले ही कहा था कि वे पार्टी छोड़ने का मन बना रही हैं और आगामी विधानसभा चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ना चाहती है।
No comments found. Be a first comment here!