लखनऊ, 08 मार्च, (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी लोकसभा चुनाव की घोषणा से ठीक पहले आज यूपी के तूफानी दौरे पर हैं। इसी को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसा है।
प्रधानमंत्री मोदी की वाराणसी से गाजियाबाद तक पूरे यूपी को एक साथ मथने की तैयारी है। वाराणसी में जहां पीएम ने काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर की नींव रखी। वहीं, राजधानी लखनऊ, आगरा, कानपुर और गाजियाबाद में पीएम मोदी मेट्रो से जुड़े प्रॉजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास करने जा रहे हैं। वहीं चुनावी साल में प्रधानमंत्री की तरफ से यूपी को दी जा रही इन सौगातों पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि एसपी सरकार की योजनाओं का दोबारा उद्घाटन करने आखिरी बार दिल्ली से माननीय आ रहे हैं।
अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए ट्वीट में लिखा, सुना है समाजवादी पार्टी के समय बनी लखनऊ और गाजियाबाद मेट्रो का पुन: उद्घाटन और कानपुर में शिलान्यास करने दिल्ली से माननीय आ रहे हैं। लगता है वह आखिरी बार उद्घाटन का शौक पूरा कर रहे हैं।'
No comments found. Be a first comment here!