लखनऊ, 10 जुलाई, (वीएनआई)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जेल में मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद कहा की कि यूपी की जनता भय के माहौल में बहुत डरी-सहमी है।
अखिलेश यादव ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर ट्वीट कर हमला बोलते हुए लिखा , 'आज यूपी में न तो कानून बचा है न व्यवस्था। हर तरफ़ दहशत का वातावरण है। अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वो जेल तक में हत्याएं कर रहे हैं। ये सरकार की विफलता है। प्रदेश की जनता इस भय के माहौल में बहुत डरी-सहमी है। प्रदेश ने ऐसा कुशासन व अराजकता का दौर पहले कभी नहीं देखा।'
गौरतलब है उत्तर प्रदेश के बागपत में जेल के अंदर सोमवार सुबह हुई पूर्वांचल के कुख्यात डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद राज्य की योगी सरकार एक बार फिर से विपक्ष के निशाने पर है। कानून व्यवस्था के मुद्दे पर पहले ही सवालों में घिरी योगी सरकार पर अब विपक्ष और हमलावर हो गया है। मुन्ना बजरंगी की हत्या का आरोप वेस्ट यूपी और उत्तराखंड के कुख्यात डॉन सुनील राठी पर लगा है। यूपी के एडीजी जेल के मुताबिक सुनील राठी और मुन्ना बजरंगी के बीच दुश्मनी थी। पुलिस का कहना है कि सुनील राठी ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल पिस्तौल भी बरामद कर ली गई है।
No comments found. Be a first comment here!