नई दिल्ली, 06 जनवरी, (वीएनआई) देश की प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में घुसकर नकाबपोश बदमाशों द्वारा कई छात्रों की पिटाई किये जाने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर बीजेपी को आड़े हाथों लिया है।
उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, जेएनयू में जिस तरह नकाबपोश अपराधियों ने छात्रों और अध्यापकों पर हिंसक हमला किया है वो बेहद निंदनीय है। उन्होंने इस मामले की तत्काल उच्च स्तरीय न्यायिक जांच कराने की मांग की। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, जेनयू में शिक्षकों और छात्रों पर नकाबपोश बदमाशों द्वारा हमला ये दिखाता है कि सरकार किस कदर डर का माहौल बनाकर शासन करना चाहती है। भाजपा समाज का ध्रुवीकरण करने के लिए हिंसा और नफरत का इस्तेमाल कर रही है।
गौरतलब है जेएनयू परिसर में रविवार शाम को नकाबपोश बदमाशों ने घुसकर जमकर उत्पात मचाया। इस हमले में छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष और कई शिक्षक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं, जेएनयू में हुए इस बवाल पर राजनीतिक दलों की तरफ से भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
No comments found. Be a first comment here!