नई दिल्ली, 27 सितम्बर, (वीएनआई) शिरोमणि अकाली दल के हरियाणा में एकमात्र विधायक बलकौर सिंह के भाजपा में शामिल होने पर नाराज अकाली दल ने हरियाणा विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान किया है। ।
अकाली दल ने नाराजगी जाहिर करते हुए इसे गठबंधन धर्म का उल्लंघन बताया है। वहीँ पार्टी के विधायक के बीजेपी में शामिल हो जाने के बाद दोनों दलों के बीच रिश्तों में कड़वाहट आ गई है। पार्टी के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल की अगुवाई में अमृतसर में कोर कमेटी की बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया कि भाजपा ने ना केवल धोखा दिया है बल्कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के संबंध में की गई प्रतिक्रियाओं से भी पीछे हट गई है।
अकाली दल के प्रवक्ता दलजीत सिंह चीमा ने कहा, जब हम सीटों के बंटवारे पर उनके साथ बात कर रहे थे, तब तक हमारे विधायक को उन लोगों ने अपनी पार्टी में शामिल कराने का अनैतिक कदम उठा लिया। इसका विरोध करने के लिए हमने हरियाणा में उनके साथ गठबंधन को लेकर चल रही बातचीत को बंद कर दिया है। गौरतलब है कि कलांबली के विधायक बलकौर सिंह ने बीते गुरुवार को दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ली थी।
No comments found. Be a first comment here!