बागपत, 25 जुलाई, (वीएनआई) राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि उनके बयान के गलत मतलब निकाले गए हैं। राजनीति से संन्यास लेने का तो कोई सवाल ही नहीं उठता।
गौरतलब है कि मंगलवार को अजीत सिंह ने बकायदा प्रेस कांफ्रेंस करने इस बात की घोषणा की थी कि वह आने वाले लोकसभा चुनाव से दूर रहेंगे। इसके लिए उन्होंने अपनी उम्र का हवाला दिया था। यह खबर मीडिया में अजीत सिंह के राजनीतिक संन्यास के रुप में देखी गई। यह बात चर्चाओं में आते ही अजीत सिंह ने इसे एक गलतफहमी बताकर स्पष्ट करने का प्रयास किया। वहीं एक समाचार पत्र से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मेरी बात के गलत मतलब निकाल लिए गए हैं। मैं राजनीति से बाहर नहीं जा रहा हूं।
बीते मंगलवार को बागपत में आरएलडी मुखिया अजीत सिंह ने 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। उन्होंने अपनी उम्र का हवाला देते हुए कहा है कि उनकी उम्र 80 साल हो चुकी है इसलिए वह अब चुनाव नहीं लड़ेंगे। उनके इस बयान को सक्रिय राजनीति से किनारा करने से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि वह कुछ दिन पहले ही कैराना उपचुनाव में पूरी तरह सक्रिय थे और उनकी पार्टी की प्रत्याशी इसमें विजयी भी रही थी। महागठबंधन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जो पार्टी अकेले चुनाव लड़ने की कोशिश करेगी वह पार्टी समाप्त हो जाएगी। जब सब पार्टियां एक साथ लड़ेंगी तभी अपना वजूद बचा पाएंगी।
No comments found. Be a first comment here!