नई दिल्ली, 13 सितम्बर, (वीएनआई) दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 2019 में एबीवीपी ने बड़ी जीत हासिल करते हुए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और ज्वाइंट सेक्रेटरी के पदों पर अपना कब्ज़ा जमा लिया है, वहीं एनएसयूआई को सिर्फ सेक्रेटरी के पद पर ही जीत हासिल हो सकी है।
डूसू चुनाव में आरएसएस की छात्र इकाई एबीवीपी को तीन पदों पर जीत मिली है। वहीं कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई को एक पद पर ही जीत हासिल हो सकी है। एबीवीपी की तरफ से अध्यक्ष पद पर अक्षित दहिया अध्यक्ष ने जीत दर्ज की है। उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपीस के प्रदीप तंवर और जॉइंट सेक्रेटरी पद पर शिवांगी खरवाल जीतीं हैं। एनएसयूआई से सचिव पद पर आकाश चौधरी को जीत मिली है।
गौरतलब है दिल्ली युनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव के लिए बीते गुरुवार को मतदान हुआ था। वहीं इस चुनाव में 39.90 प्रतिशत छात्रों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसके बाद आज वोटों की गिनती हुई।
No comments found. Be a first comment here!