नई दिल्ली 1 मई , (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के भारत में लगातार बढ़ते प्रकोप के कारण हरियाणा सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए फरीदाबाद के बाद अब गुरुग्राम बॉर्डर को सील करने का फैसला लिया है।
हरियाणा सरकार ने फरीदाबाद के बाद अब गुरुग्राम बॉर्डर को सील करने का फैसला लिया है, जिसके बाद से आज सुबह 10 बजे से दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर सील हो जाएगा, सिर्फ उन लोगों को आने-जाने की इजाजत होगी, जिनके पास गृह मंत्रालय की ओर से जारी किया गया पास होगा।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 33,610 हो गई है। अब तक 1075 मौतें हुई हैं। इस समय 24162 एक्टिव केस हैं। वहीं 8373 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। गौरतलब है दुनियाभर में अब तक कोरोना से 32 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं तो वहीं अब तक दो लाख से अधिक लोगों की मौत हो गई है।
No comments found. Be a first comment here!