लखनऊ, 16 सितंबर, (वीएनआई) अगले वर्ष होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक दलों की जोर शोर से जारी तैयारी के बीच पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की तर्ज पर यूपी में 300 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया हैं।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और नेता मनीष सिसोदिया ने यूपी प्रभारी संजय सिंह के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि अगर प्रदेश में उनकी सरकार बनती है, तो 24×7 बिजली आपूर्ति की जाएगी। इसके अलावा हर घर को 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी, जबकि किसानों को कुछ भी भुगतान नहीं करना पड़ेगा। साथ ही लंबित बिजली बिलों को भी माफ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर यूपी की जनता दिल्ली की तरह सब्सिडी वाली बिजली का लाभ उठाना चाहती है, तो AAP को वोट दे। उन्होंने आगे कहा कि ये कोई चुनावी वादा नहीं है, बल्कि AAP की सरकार बनते ही 24 घंटे के अंदर फ्री में बिजली की सुविधा शुरू कर दी जाएगी।
गौरतलब है इससे पहले आम आदमी पार्टी ने 100 प्रभारियों की सूची भी जारी कर दी है। यही आप के संभावित उम्मीदवार भी हैं। पार्टी प्रवक्ता महेंद्र सिंह के अनुसार सूची में ब्राह्मणों की संख्या 20 है, जबकि 35 नेता पिछड़े वर्ग से हैं। इसके अलावा दलित उम्मीदवार 16 और मुस्लिम समाज के 5 लोगों को जगह दी गई है।
No comments found. Be a first comment here!