केजरीवाल है "फार्च्यून" पत्रिका के दुनिया के 50 महानतम नेताओं की सूची में

By Shobhna Jain | Posted on 25th Mar 2016 | राजनीति
altimg
नई दिल्ली 25 मार्च(सुनीलकुमार/वीएनआई) दुनिया की प्रतिष्ठित पत्रिका "फार्च्यून" ने दुनिया के 50 महानतम नेताओं की अपनी नई सूची में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम शामिल किया है। केजरीवाल इस सूची में स्थान पाने वाले एकमात्र भारतीय नेता हैं। फार्च्यून की तीसरी सालाना वर्ल्डस 50 ग्रेटेस्ट लीडर्स की सूची में दुनिया भर से कारोबार, सरकार, और कला के क्षेत्र की उन चुनिंदा हस्तियों को शामिल किया गया है जो दुनिया बदल रहे हैं और दूसरों को ऐसा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। 47 वर्षीय आम आदमी पार्टी के प्रमुख को इस सूची मे 42वां स्थान मिला है और वह सूची में शामिल एकमात्र भारतीय नेता भी हैं।पहला स्थान अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस को मिला है। दक्षिण कैरोलाइना की भारतीय मूल की अमेरिकी गवर्नर निक्की हेली को सूची में 17वां और एक अन्य भारतवंशी अमेरिकी रेशम सौजानी को 20वां स्थान मिला है। फार्च्यून ने केजरीवाल को नयी दिल्ली की सड़कों पर सम विषम योजना के तहत वाहन संख्या सीमित कर प्रदूषण रोकने के उनके प्रयासों के लिए सूची में शामिल किया है। पत्रिका ने केजरीवाल की सराहना करते हुए लिखा है जब केजरीवाल ने प्रदूषण से निपटने के लिए 'सम विषम 'योजना का खाका पेश किया तो कई लोगों ने संदेह जताया। नयी दिल्ली को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दुनिया का सर्वाधिक प्रदूषित शहर कहा था। सम विषम योजना के तहत दिल्ली में सम और विषम नंबर की गाडि़यों को एक एक दिन के अंतर में सड़कों पर चलाया गया। फार्च्यून ने कहा इस जनवरी में परियोजना के उल्लेखनीय नतीजे मिले सड़कों पर वाहनों की भीड़ कम हुई, वायु प्रूदूषण में 13 फीसदी की कमी आई और नागरिकों को सांस लेने के लिए साफ हवा मिली। पत्रिका ने लिखा" नेतत्व का मतलब लोकप्रिय होना नहीं होता, बल्कि यह जनता तय करती है. आपने शायद उन लोगो के बारे मे सुना नही होगा जो अपने समर्थको के साथ मिल कर इस तरीके से दुनिया बेहतर कराने के काम मे जुटे है, जिसकी आप कल्पना भी नही कर सकते है" अमेरिकी पत्रिका ने केजरीवाल और इटली के रायसी शहर के मेयर डोमेनिको लुकानो का संदर्भ देते हुए कहा एक पूर्व सरकारी अधिकारी ने प्रदूषण से निपटने के लिए एक असंभव सा काम कर दिखाया वहीं इतालवी मेयर ने अपने छो्टे से शहर में पश्चिम एशिया के प्रवासियों का स्वागत किया। वी एन आई

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

आज का दिन :
Posted on 21st Feb 2020
Showik Chakraborty Samuel Miranda
Posted on 5th Sep 2020
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india