नयी दिल्ली,२ दिसंबर(वी एन आई) कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज सुबह सोनिया गांधी की अनुपस्थिति में कांग्रेस संसदीय दल के बैठक की पहली बार अध्यक्षता की. उन्होंने बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना साधते हुए बैठक में कहा, मोदी अपनी छवि में बंधे हुये हैं और उनकी टीआरपी की राजनीति में ज्यादा दिलचस्पी हैं. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भारत को ऐसा प्रधानमंत्री नहीं दिया जिसकी पूरी राजनीति टीआरपी पर आधारित हो.
राहुल गांधी ने कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में कहा- पाकिस्तान के मुद्दे पर सरकार की नीति ‘‘पूरी तरह से असफल' रही है. मोदी के अहंकार और और अक्षमता के कारण देश को नुकसान उठाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान की तरफ से 21 बड़े हमले हुए और सौ से अधिक बार सीजफायर का उल्लंघन हुआ है.
राहुल ने नोटबंदी पर कहा, सारी नकदी काला धन नहीं है और सारा काला धन नकदी में नहीं है, प्रधानमंत्री भारत की नकदी आधारित अर्थव्यवस्था और काला धन आधारित अर्थव्यवस्था में भ्रमित हो गए हैं.