लखनऊ, 25 मार्च (वीएनआई)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण विभाग के मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि योगी राज में अब उत्तर प्रदेश के सभी तहसीलों, विकास खंडों एवं थानों में आए हुए पीड़ित व्यक्तियों के बैठने के लिए कुर्सी एवं पानी आदि की उचित व्यवस्था होगी।
उप मुख्यमंत्री ने कहा सरकार जनता की समस्याओं के निस्तारण में अधिकारियों के टाल-मटोल का रवैया अब कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने आज कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही हुई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इससे संबंधित निर्देश भी दे दिए हैं। केशव ने आगे बताया, मैंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के सभी तहसीलों, विकास खंडों एवं थानों में आए हुए पीड़ित व्यक्तियों के बैठने के लिए कुर्सी एवं पानी आदि का उचित प्रबंध किया जाए। आम जनता की समस्याओं का अविलंब निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि थाने, ब्लॉक व तहसील जनता से सीधे जुड़े होते हैं, इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।