पटना 24 सितंबर (वीएनआई) सांसद और जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने आरोप लगाया है कि लालू प्रसाद अपने दोनों बेटों के लिए सीट झपटने को अंतिम लड़ाई लड़ रहे हैं। पप्पू यादव ने फेसबुक एकाउंट के जरिये पप्पू यादव ने कहा कि लालू यादव कार्यकर्त्ताओं के पास वे सीटो की कमी का रोना रो रहे हैं, लेकिन खानदान के लिए साथियों का गला काट रहे हैं, काश, वे कार्यकर्ताओं के लिए भी लड़ाई लड़ते । उन्होने लिखा कि लालू प्रसाद यादव ने पटना में सच ही कबूला है कि उनके पास देने को बहुत कम सीटें हैं। पप्पू यादव ने कहा कि इस दुर्गति के जिम्मेदार स्वयं लालू प्रसाद यादव ही हैं।
सांसद पप्पू यादव ने कहा कि हम तो आग्रह करते हैं कि कम सीट हैं, तो अपने परिवार और चाटुकारों की हिस्सेदारी भी कर करें, लेकिन सिर्फ परिवार के लिए जीने वाले लालू प्रसाद ऐसा शायद ही कर सकें।
पप्पू यादव ने कहा कि लालू जी, आप राजद के साथियों का इसी तरह वध करते रहे, तो आगे और बुरा वक्त आने वाला है। संभल जाइए, वक्त किसी को माफ नहीं करता। वैसे भी रणक्षेत्र में आपके खानदान का बोरिया-बिस्तर फिर से बंधने जा रहा है, मेरे दावे को नोट कर लें। दूसरों का हक छीनने वाले को कभी माफी नहीं मिलती। जनता की अदालत सबसे बड़ी अदालत है।