गया 16 अक्टूबर (वीएनआई) बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने शुक्रवार को कहा यदि कोई समझता है कि जीतन में काबिलियत है और वो हम पर विचार करता है तो हम इनकार नहीं करेंगे, वोट डालने के बाद मतदान केंद्र से निकलते हुए मांझी से मीडिया वालों ने मुख्यमंत्री पद के ऑफर को लेकर प्रश्न के उत्तर मे यह कहा , इसी दौरान जीतनराम मांझी ने अपने नाम का मतलब भी समझाया उन्होने कहा कि ]उनका जन्म तब हुआ था जब उनकी मां ने जीतिया का ब्रत किया था और उसदिन वो उपवास पर थीं इसीलिए उनका नाम जीतन पड़ा.
जीतन मांझी ने कहा कि बचपन से ही उनका नाम जीतन है और जीतन का मतलब ही जीत होता है और वे दोनों सीट से जीतेंगे. मांझी ने यह भी कहा कि बीजेपी जो 160 से 158 सीट पर चुनाव लड़ रही है वह स्वयं ही कंफर्टेबल मेजरिटी में आ जाएगी और सहयोगी द्लो की सहायता से पू्रा बहुमत दो तिहाई ्हो जायेगा