नई दिल्ली, 15 अक्टूबर ( वीएनआई) महाराष्ट्र में 20 नवंबर को , झारखंड में क्रमशः13 और 20 नवं बर और 48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव होगा.चुनाव आयोग ने आज इन चुनावो की घोषणा कर दी. चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.महाराष्टृ विधानसभा चुनाव तारीखों के बारेमें अटकलों का बाजार खासा गर्म रहा. पहले ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि हरिया्णाऔर जम्मू कशमीर विधान सभा के साथ कराये आने की घोषणा ्की जायेगी लेकिन तब चुनाव का एलान नही किया गया.अयोध्या की चर्चित मिल्कीपुर विधा्न सभा उप चुनाव वहा एक चुनाव याचिका के अदालत में लंबित होने की वजह से आयोग ने वहा फिलहाल चुनाव ना कराने का फैसला किया है. उत्तरप्रदेश की द्स सीटों सहित उपचुनाव 13 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और 2 लोकसभा
महाराष्ट्र की राजनीति पिछले कुछ वर्षों में राजनैतिक जोड तोड़ की वजह से और भी दिलचस्प होती जा रही है. महाराष्ट्र विधान सभा में 288 सीटें हैं. यहां एक ही फेज में 20 नवंबर को वोटिंग होगी. वहीं, 81 सीटों वाले झारखंड में 2 फेज में 13 नवंबर और 20 नवंबर को वोटिंग होगी. 23 नवंबर को रिजल्ट आएंगे. महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर 2024 को, वहीं झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को खत्म हो रहा है. उपचुनाव 13 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और 2 लोकसभा सीटों पर ्होने हैं.
महाराष्ट्र विधानसभा में सिंगल फेज में 20 नवंबर को वोटिंग होगी. गजट नोटिफिकेशन 22 अक्टूबर को निकाला जाएगा. नामांकन 29 अक्टूबर से किए जा सकेंगे. 30 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 4 नवंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे.
झारखंड में पहले फेज की वोटिंग 13 नवंबर को और 20 नवंबर को दूसरे फेज की वोटिंग होनी है. पहले फेज की गजट नोटिफिकेशन की तारीख 18 अक्टूबर 2024 है. दूसरे फेज के नोटिफिकेशन की तारीख 22 अक्टूबर है. पहले फेज के नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर को है. दूसरे फेज की नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर को है. पहले फेज के नॉमिनेशन की जांच की आखिरी तारीख 28 अक्टूबर और दूसरे फेज के नॉमिनेशन की जांच की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर है. पहले फेज के कैंडिडेट 30 अक्टूबर तक नॉमिनेशन वापस ले सकेंगे. जबकि दूसरे फेज के कैंडिडेट 1 नवंबर को अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. वी एन आई
No comments found. Be a first comment here!