नई दिल्ली, 20 अक्टूबर (वीएनआई)। अगले वर्ष उत्तरप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एक पार्टी से दूसरी पार्टी में नेताओं के आने जाने का सिलसिला जारी है, इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी की उत्तर प्रदेश की पूर्व अध्यक्ष और विधायक रीता बहुगुणा जोशी आज भाजपा में शामिल हो गईं।
रीता बहुगुणा ने आज कांग्रेस पार्टी की सदस्यता और उत्तरप्रदेश के विधायक पद से स्तीफा देकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की उपस्थिति में बीजेपी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। रीता जोशी पिछले 24 वर्षो से कांग्रेस के साथ रहीं। गौरतलब है इनके भाई और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा भी कुछ समय पहले ही बीजेपी में शामिल हो गए थे।
रीता बहुगुणा ने पत्रकारों से कहा कि यह उनके लिए आसान फैसला नहीं था, लेकिन उन्होंने देश और उत्तर प्रदेश के हित में यह फैसला लिया। उन्होंने बताया कि उन्होंने राज्य विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। वह लखनऊ कैंट का प्रतिनिधित्व कर रही थीं। रीता ने 29 सितंबर को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में भारतीय सेना के 'सर्जिकल स्ट्राइक्स' की प्रशंसा करते हुए इसे सेना सहित सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया।