एडिलेड 15 फरवरी (वीएनआई) विराट कोहली ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ विश्व कप में शतक ठोकने वाले भारत के पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं.एडिलेड में खेले गए इस महामुकाबले के हीरो रहे विराट कोहली। विराट भारत की 76 रन की जीत के दौरान 119 गेंदों में सात चौकों के साथ 107 रन की पारी खेलकर 'मैन ऑफ द मैच' बने विराट ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का विश्व कप में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
सचिन ने 2003 में हुए विश्व कप में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 98 रन बनाए थे इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा 183 रन बनाने का रिकॉर्ड भी कोहली के ही नाम है।हालांकि शतक बनाने के बाद वह अपनी पारी को लंबा नहीं खींच पाए और 107 रन बनाकर आउट हो गए.
विराट कोहली ने क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत को अपने करियर की सबसे बड़ी जीत में से एक करार देते हुए कहा कि वह इस 'शानदार' जीत में अपनी भूमिका निभाकर खुश हैं।
कोहली ने कहा, शायद मेरे करियर की अब तक की सबसे बड़ी जीत में से एक है, उन्होंने कहा, जब आप अपने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो अपेक्षाएं होती हैं। मैं इन अपेक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा, क्योंकि मुझे हारना पसंद नहीं है और मैं जज्बे के साथ खेलता हूं। मुझे दबाव और अपेक्षाएं पसंद हैं।।