अब होगी गिद्धों की गणना
भोपाल, 31 दिसंबर (वीएनआई)गिद्धों की गणना...जी मध्य प्रदेश मे विलुप्त होने की कगार पर पहुंच चुके गिद्ध को बचाने के लिए गिद्धों की संख्या गिनी जा रही है। यह गणना 23 जनवरी को होगी। राज्य में किए गए सर्वेक्षण में 30 जिलों में 592 स्थानों पर गिद्घों के घोंसले पाए गए हैं।
आधकारिक जानकारी के अनुसार वर्ष 2016 में सरकार दो चरण में राज्यव्यापी गणना करवाएगी। प्रथम चरण गणना 23 जनवरी और द्वितीय चरण गणना मई में होगी। संकलित जानकारी एवं गणना के आंकड़ों के आधार पर भारतीय वन प्रबंध संस्थान, भोपाल प्रादेशिक गिद्घ एटलस तैयार करेगा। एटलस के आधार पर गिद्घ और गिद्घ घोंसलो के संरक्षण की रणनीति तैयार की जाएगी।्वी एन आई