दिल्ली, 13 सिंतबर (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 से 15 सितंबर तक पूर्वोत्तर और बिहार के दौरे पर हैं, जहां वे ₹71,850 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं।
हिंसा प्रभावित मणिपुर में दो वर्ष के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पहले दौरे में चुराचांदपुर में एक जनसभा में लोगों को शांति और विकास का संदेश देते हुए कहा, मणिपुर के नाम में ही मणि है, ये वो मणि है जो आने वाले समय में पूरे नॉर्थ-ईस्ट की चमक को बढ़ाने वाली है। पीएम ने राहत शिविरों में विस्थापित परिवारों से मुलाकात की, और उन्हें यकीन है कि मणिपुर में अब म्मीद और विश्वास की नई सुबह का उदय हो रहा है। उन्होंने लोगों के जज्बे को सैल्यूट किया और कहा कि भारी बारिश के बावजूद लोगों का इतनी बड़ी संख्या में आना उनके प्यार का प्रतीक है।
गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दौरे की शुरुआत मिजोरम से की, जहां उन्होंने ₹9,000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इनमें सबसे खास थी बैराबी-सैरांग रेल लाइन, जिसने पहली बार मिजोरम की राजधानी आइजोल को भारतीय रेल नेटवर्क से जोड़ा है। इस परियोजना से मिजोरम की कनेक्टिविटी और आर्थिक विकास को एक नई रफ्तार मिलने की उम्मीद है।
No comments found. Be a first comment here!