दिल्ली, 16 मार्च, (वीएनआई) मशहूर अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन के साथ बातचीत का पॉडकास्ट प्रधानमंत्री मोदी ने आज रिलीज किया। जिसमे प्रधानमंत्री मोदी ने कहा आरएसएस ने मेरे जीवन को दिशा दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने तीन घंटे के इस पॉडकास्टर में कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा के दौरान लेक्स के सवाल जब आप आठ साल के थे, तब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में शामिल हो गए थे। क्या आप मुझे आरएसएस के बारे में बता सकते हैं? आप पर और आपके राजनीतिक विचारों के विकास पर आरएसएस का क्या प्रभाव पड़ा? इसके जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मैंने आरएसएस जैसे पवित्र संगठन से जीवन का सार और मूल्य सीखा। आरएसएस ने मेरे जीवन को दिशा दी है।
उन्होंने कहा कि बचपन में आरएसएस की सभाओं में भाग लेना हमेशा अच्छा लगता था। मेरे मन में हमेशा एक ही लक्ष्य रहता था, देश के लिए काम आना। यही 'संघ' ने मुझे सिखाया है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि संघ एक बहुत बड़ा संगठन है और अब उसका 100 वां वर्ष है।
No comments found. Be a first comment here!