नई दिल्ली, 20 अक्टूबर (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिवाली के त्यौहार पर अपने विशेष अंदाज में गोवा और करवार के तट से दूर स्थित भारतीय नौसेना के INS विक्रांत पोत का दौरा किया और वहां तैनात बहादुर जवानों के साथ दिवाली मनाई। यह नज़ारा देख प्रधानमंत्री खुद भी भावुक दिखाई दिए।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, आज का दिन अद्भुत है। यह दृश्य हमेशा याद रहेगा। आज मेरे सामने एक तरफ महासागर है और दूसरी तरफ माँ भारत के वीर सैनिकों की शक्ति। उन्होने INS विक्रांत की विशेष क्षमताओं की जमकर प्रशंसा की और कहा कि केवल इस जहाज के नाम से ही पाकिस्तान की "रातों की नींद उड़ जाती है। उन्होंने आगे कहा, "कुछ महीने पहले ही हमने देखा कि सिर्फ विक्रांत के नाम ने ही पाकिस्तान की रातों की नींद उड़ा दी थी। उन्होंने आगे कहा कि यह जहाज भारतीय नौसेना की ताकत और आत्मनिर्भर भारत की क्षमता का प्रतीक है। उन्होंने आगे कहा, आज एक तरफ मेरे सामने अनंत आकाश और समुद्र है, और दूसरी तरफ यह विशाल INS विक्रांत है, जो अनंत शक्तियों का प्रतीक है। सूर्य की किरणों का समुद्र पर पड़ना उन दीपकों की तरह है, जिन्हें हमारे वीर सैनिक दिवाली के अवसर पर जलाते हैं।
No comments found. Be a first comment here!