दिल्ली, 9 मार्च, (वीएनआई) दुबई में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत की जीत पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी टीम इंडिया की तारीफ करते हुए बधाई दी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा 'एक असाधारण खेल और एक असाधारण परिणाम!',ICC चैंपियंस ट्रॉफी घर लाने के लिए हमारी क्रिकेट टीम पर गर्व है। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। शानदार ऑल-राउंड प्रदर्शन के लिए हमारी टीम को बधाई।'
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया है। भारत ने पूरे 12 साल बाद इस ट्रॉफी पर कब्जा किया है। इससे पहले भारतीय टीम ने 2024 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब भी जीता था।
No comments found. Be a first comment here!