नई दिल्ली, 11 जून, (वीएनआई) देश में एनडीए की नई सरकार बनने के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी की पहली कैबिनेट की आज हुई बैठक में गरीब परिवारों के लिए बड़ा और अहम फैसला किया गया।
केंद्रीय मंत्रिमंडल की पहली कैबिनेट बैठक में पीएम आवास योजना को लेकर कई अहम फैसले लिए गए। जिसमे आवास योजना को और बढ़ाया जाएगा, जिसके तहत 3 करोड़ नए घर बनाए जाएंगे। गौरतलब है कि योजना में पहले 4.21 करोड़ घर बन चुके हैं। वहीं अब पात्र परिवारों की संख्या में वृद्धि से आवास आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 3 करोड़ अतिरिक्त ग्रामीण और शहरी परिवारों को मकान बनाने के लिए सहायता मुहैया की जाएगी। वहीं केंद्र की मोदी सरकार ने ग्रामीण और शहरी गरीब परिवारों को बुनियादी सुविधाओं के साथ पक्के घर के निर्माण में मदद के लिए 2015-16 से प्रधानमंत्री आवास योजना लॉन्च की थी। जिसके तहत पिछले 10 सालों में कुल 4.21 करोड़ मकान पूरे किए गए हैं।
No comments found. Be a first comment here!