नई दिल्ली 16 जून अनुपमा जैन (वीएनआई) पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के भाई और अमरीका में फ्लोरिडा राज्य के पूर्व गवर्नर जेब बुश ने रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का नामांकन हासिल करने का अभियान शुरु कर दिया है, उन्होंने एक वीडियो के ज़रिये अपना अभियान शुरू करते हुए कहा कि वो अमरीका की दिक्कतें दूर करेंगे.
62 साल के जेब बुश ने एक वीडियो जारी कर कहा, \"मैं देख रहा हूँ कि एक महान देश अपनी सबसे महानतम सदी की दहलीज़ पर खड़ा है. मैं नेतृत्व करने के लिए तैयार हूँ.\"उन्होंने कहा कि वे उन लोगों की सुरक्षा करेंगे जो हाशिए पर हैं. हालांकि जेब बुश की अपनी पार्टी में कुछ लोग उन्हें लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नही हैं.
प्रांरंभिक संकेत बताते हैं कि रिपब्लिकन पार्टी की ओर से मैदान में उतरे अन्य उम्मीदवारों में अभी जेब बुश अपनी पैठ नही जमा पाये हैं .प्राप्त जानकारी के अनुसार जेब बुश की टीम को उम्मीद थी कि अब तक उन्होंने बाकी उम्मीदावरों से बढ़त बना ली होगी लेकिन भी तक ऐसा नहीं है.
अपने वीडियो में जेब बुश ने भविष्य को लेकर सकारात्मक, आशावादी रवैया अपनाया और कहा कि कुछ नेता समस्याओं की बात करते हैं लेकिन वो समाधान की बात कर रहे हैं.
जेब बुश का चुनावी अभियान आधिकारिक तौर पर भले ही अब शुरु हुआ है लेकिन ये पिछले कई महीनों से ज़ाहिर था कि उनकी टीम अभियान के लिए पैसा जुटाने में लगी हुई थी.
उल्लेखनीय है कि अमरीकी में राष्ट्रपति पद के लिए डेमेक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने की दौड़ में आगे चल रहीं पूर्व विदेश मंत्री और अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नि हिलेरी क्लिंटन ने भी गत शनिवार को अपना चुनाव अभियान शुरू कर दिया है, शनिवार को न्यूयॉर्क में हुई उनकी बड़ी रैली बड़ी रैली मानी जा रही है.
गौरतलब है कि जेब बुश उर्फ जॉन एलिस बुश पूर्व राष्ट्रपति एच डब्ल्यू बुश के दूसरे बेटे हैं. उन्होंने 70 के दशक में वेनेज़ुएला में काम किया है. वे 1999 से लेकर 2007 तक फ़्लोरिडा के गवर्नर रहे.