नई दिल्ली, 08 जनवरी, (वीएनआई) अमेरिका और ईरान के बीच जारी तनाव के बीच भारत में ईरानी राजदूत ने अमेरिका के साथ तनाव को कम करने के लिए भारत की किसी भी शांति पहल का स्वागत।
भारत में ईरानी राजदूत अली चेगेनी ने कहा है कि, ‘दुनिया में शांति बनाए रखने में सामान्य तौर पर भारत बहुत अच्छी भूमिका निभाता है। साथ ही भारत इसी क्षेत्र में है। हम सभी देशों, खास तौर से अपने मित्र भारत की ओर से ऐसे किसी भी कदम का स्वागत करेंगे तो तनाव को बढ़ने ना दे। उन्होंने कहा हम युद्ध नहीं चाहते हैं, हम क्षेत्र में सभी लोगों के लिए शांति और समृद्धि चाहते हैं। हम भारत के किसी भी कदम और परियोजना का स्वागत करते हैं जो दुनिया में शांति और समृद्धि लाने में मददगार हो। वहीं अमेरिकी सैन्य बेस पर ईरानी हमले के संबंध में चेगेनी ने कहा कि उनके देश में अपनी सुरक्षा करने के अधिकार के तहत जवाब दिया है।
गौरतलब है ईरान ने इराक में अमेरिकी सेना के कम से कम दो ठिकानों पर एक दर्जन से अधिक मिसाइल हमले किए हैं। वहीं ईरान की मीडिया के अनुसार ये हमले जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या का बदला लेने के लिए किए गए हैं। जिन्हें डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर बगदाद में एक ड्रोन हमले में मारा गया था।
No comments found. Be a first comment here!